सुप्रीम कोर्ट ने कहा-झीरमकांड की जांच ‘छत्तीसगढ़ पुलिस’ करेगी जांच

By : hashtagu, Last Updated : November 21, 2023 | 2:22 pm

रायपुर। झीरम नक्सल हमले की जांच (Jheeram Naxal attack investigation) पर एनआईए की अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद से छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के लिए इस मामले की जांच का रास्ता खुल गया है। बता दें कि जितेंद्र मुदलियार ने नक्सल हमले में षड्यंत्र की जांच करने एफआईआर दर्ज कराया था।

दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा 2020 में दर्ज की गई नई एफआईआर के खिलाफ एनआईए की याचिका को खारिज कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि हम मामले में दखल नहीं देंगे।

बता दें कि सुकमा के झीरम घाटी में 2013 में माओवादियों के हमले में 27 कांग्रेस नेताओं की मौत की जांच एनआईए द्वारा किये जाने के बावजूद, राज्य पुलिस से कराये जाने के राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की गई।

एनआईए इस मामले की जांच 2013 से कर रही है। इस मामले में 39 लोगों को आरोपी बनाया गया है और अब तक उनके खिलाफ 2 चार्जशीट दाखिए हुए हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार में यह हमला हुआ था। इस माओवादी हमले में 27 कांग्रेसी नेताओं की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : द‍िल्‍ली सरकार का ‘विज्ञापन बजट’ आरआरटीएस के लिए उसके हिस्‍से के रूप में किया जाएगा इस्‍तेमाल : सुप्रीम कोर्ट