सुशील बोले, BJP में ‘डैमेज कंट्रोल’ करने आए थे अमित शाह!
By : hashtagu, Last Updated : October 16, 2023 | 6:44 pm
- सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह के डैमेज कंट्रोल में अमित शाह आए हैं। भले ही बीजेपी यह कह रही हो कि उनका कोई चेहरा नहीं है, लेकिन अमित शाह का आना बता रहा है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के शोषक को ही भाजपा ने अपना मुखौटा बनाने की तैयारी की है। जनता सब समझती है।
किसान और किसान शोषक के बीच लड़ाई
शुक्ला ने कहा राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश देवांगन पेशे से किसान है। उनका मूल काम खेती किसानी है। वहां लड़ाई अब किसान और किसानों के शोषक के बीच है। रमन सिंह के ऊपर 15 सालों तक शोषण का आरोप लगा है। 15 साल तक छत्तीसगढ़ में किसानों ने बड़ी संख्या में आत्महत्या किया।
किसानों से उन्होंने वादा किया लेकिन उनके साथ वादा खिलाफी की। राजनांदगांव में बड़ा मुद्दा होगा किसान और किसान शोषक के बीच का होगा। गिरीश देवांगन राजनांदगांव के भांजे हैं, वह उनका ननिहाल है। महामंत्री होने के नाते का एक-एक कार्यकर्ताओं से उनके अच्छे संबंध रहे हैं। एक बड़े अंतर से राजनांदगांव से गिरीश देवांगन चुनाव जीतेंगे।
85 सीटों पर हो रहा बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध
जशपुर बीजेपी प्रत्याशी के विरोध को लेकर आनंद शुक्ला ने कहा कि सिर्फ जशपुर में नहीं बल्कि सभी 85 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी का विरोध देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। बड़े नेताओं के पोस्टर फाड़ रहे हैं। जशपुर के कार्यकर्ता तो कार्यालय में आकर बैठे हैं। ये बीजेपी के अतिवाद और अलोकतांत्रिक चरित्र को दिखाता है।
वहां टिकट देने से पहले कार्यकर्ताओं से बातचीत नहीं की गई। कुछ लोगों ने बैठकर टिकट तय कर दी। 15 साल में जिन्होंने भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति इकठ्ठा की है, उन लोगों को टिकट दी गई है। यही वजह है कि लगातार विरोध देखने को मिल रहा है।
गौ तस्करी करने वाले प्रत्याशी बनाए गए
गौ तस्करी करने वाले प्रत्याशी बनाए गए हैं। गौ शाला के नाम पर जमीन दबाने वाले प्रत्याशी बनाए गए हैं। नान घोटाला के आरोपी प्रत्याशी बनाए गए हैं। पनामा घोटाला के भी आरोपी प्रत्याशी बनाए गए हैं। जलकी में किसानों की जमीन दबाने वाले भी प्रत्याशी बनाए गए हैं। रायपुर में स्काईवॉक का नासूर बनाने वाले भी भारतीय जनता के प्रत्याशी बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : अमित शाह के ‘भाषण’ पर भड़की कांग्रेस! खटखटाएगी ‘चुनाव आयोग’ का दरवाजा