‘सफाईकर्मी’ सरकार के खिलाफ ‘मैदान-ए-जंग’ में!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : March 21, 2023 | 6:56 pm

छत्तीसगढ़। अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के 43 हजार स्कूलों के सफाई कर्मियों (sweepers of 43 thousand schools) ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। वे अपनी मांगाें को लेकर नया रायपुर में जुटे हैं और अपनी मांगों पर अड़े हैं। भारी संख्या में पहुंचे सफाई कर्मियों का काफिला विधानसभा (Assembly) की ओर बढ़ा। जहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। बरहाल, उनके हौंसले कम नहीं हुए और सरकार विरोधी नारेबाजी की। साथ ही अपने मांगों की आवाज बुलंद की। बता दें, प्रदेशभर के 43 हजार स्कूल सफाई कर्मचारी राजधानी नया रायपुर में इकट्ठे हुए। जहां अंशकालिक से पूर्ण कालिक करने की मांग की। उनकी मांग है, कलेक्टर दर पर वेतन देने की मांग है।

इतने कम पैसे में गृहस्थी नहीं चल पाती

सफाईकर्मियों ने कहा, इतने कम मानदेय में उनके परिवार का खर्चा नहीं चल पाता है। इसके लिए कई बार उन्होंने अपने संघ के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। जब परिवार चलाने में असमर्थ हो गए तो उन्होंने अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए आंदोलन का रूख किया। उन्होंने कहा, अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो और भी उग्र आंदोलन करेंगे।