विष्णु भैया संग तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार : CM ने लिए तैयारियों का जायजा…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : September 1, 2024 | 8:50 pm
मुख्यमंत्री निवास की छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति-रिवाज के अनुसार साज-सज्जा की गई हैं। रंग-बिरंगे वंदनवारों, फूलों से आयोजन स्थल को सजाया गया है। मिट्टी के खूबसूरत नंदिया बइला और रंगीन खिलौनों से पूजा स्थल को सजाया गया है। यहां भगवान शिव और नंदिया बैला की आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : ‘विष्णु भैया’ का सजा घर ‘तीजा-पोरा’ पर ! एक झलक तैयारियों पर…मिलेगा ये उपहार