तहसीलदार को मारे थप्पड़, आरोपी व्यापारी के समर्थन में बंद
By : hashtagu, Last Updated : November 30, 2024 | 6:31 pm
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बीते दिन व्यापारी-तहसीलदार विवाद में व्यापारी के गिरफ्तारी के बाद आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है. व्यापारी संघ ने प्रशासन की तरफ से जारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ शहर बंद का आह्वान कर दिया है. इसके चलते आज मनेन्द्रगढ़ में सभी व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे. चेंबर ऑफ कॉमर्स का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर गलत तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं, इसके विरोध में उन्होंने आज बंद का आह्वान किया है।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बीते दिन व्यापारी-तहसीलदार विवाद में व्यापारी के गिरफ्तारी के बाद शनिवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है। व्यापारी संघ ने प्रशासन की तरफ से जारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ शहर बंद का आह्वान कर दिया है। इसके चलते मनेन्द्रगढ़ में सभी व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर गलत तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। इसके विरोध में उन्होंने आज बंद का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें: नए बैच के तीन आईएएस छत्तीसगढ़ को मिले