तहसीलदार को मारे थप्पड़, आरोपी व्यापारी के समर्थन में बंद

मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक व्यापारी ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त मौहारपारा इलाके में गोपाल शीत

  • Written By:
  • Updated On - November 30, 2024 / 06:33 PM IST

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने(removal of encroachment) के दौरान एक व्यापारी ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़(A businessman slapped the Tehsildar) दिया। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त मौहारपारा इलाके में गोपाल शीत गृह के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उनकी एक युवा व्यापारी से बहस हो गई, जिससे आवेश में आकर व्यवसायी नितिन अग्रवाल ने उन्हें थप्पड़ मार दी। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. युवा व्यापारी के गिरफ्तारी के बाद नाराज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए शहर बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बीते दिन व्यापारी-तहसीलदार विवाद में व्यापारी के गिरफ्तारी के बाद आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है. व्यापारी संघ ने प्रशासन की तरफ से जारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ शहर बंद का आह्वान कर दिया है. इसके चलते आज मनेन्द्रगढ़ में सभी व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे. चेंबर ऑफ कॉमर्स का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर गलत तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं, इसके विरोध में उन्होंने आज बंद का आह्वान किया है।

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बीते दिन व्यापारी-तहसीलदार विवाद में व्यापारी के गिरफ्तारी के बाद शनिवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है। व्यापारी संघ ने प्रशासन की तरफ से जारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ शहर बंद का आह्वान कर दिया है। इसके चलते मनेन्द्रगढ़ में सभी व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर गलत तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। इसके विरोध में उन्होंने आज बंद का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें:  नए बैच के तीन आईएएस छत्तीसगढ़ को मिले