राज्योत्सव 2025: नवा रायपुर में बनेगा अस्थायी पीएमओ, मोदी यहीं करेंगे लंच; एक लाख लोगों के पहुंचने की तैयारी

By : dineshakula, Last Updated : October 28, 2025 | 11:35 am

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में होने वाला राज्योत्सव 2025 इस बार बेहद खास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर इस बार अस्थायी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) बनाया गया है, जहां से पीएम के पूरे दौरे की मॉनिटरिंग होगी। मोदी इसी अस्थायी कार्यालय में लंच भी करेंगे।

इस आयोजन में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसकी जिम्मेदारी भाजपा नेताओं को सौंपी गई है। राज्योत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साढ़े तीन लाख परिवारों को घर की चाबी देंगे और करीब 1250 करोड़ रुपये हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। बस्तर, सरगुजा और अन्य जिलों के कुछ लाभार्थियों को मोदी मंच से स्वयं चाबी सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं। आयोजन की निगरानी डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे। भाजपा संगठन की ओर से प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी और क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सिंह सवन्नी को कार्यकर्ताओं की मौजूदगी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एडीजी दीपांशु काबरा सुरक्षा की कमान संभालेंगे, जिनके साथ पांच से अधिक आईजी, 12 डीआईजी और करीब 2000 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। 29 अक्टूबर से ही फोर्स की तैनाती नवा रायपुर में शुरू होगी। 1 नवंबर को भारी वाहनों और बसों की नो-एंट्री रहेगी और आम लोगों के मार्ग भी बदले जाएंगे। प्रधानमंत्री का रूट एयरपोर्ट से सेक्टर-24, सत्य साईं अस्पताल, विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम तक रहेगा। एयरपोर्ट का मुख्य द्वार बंद रहेगा और यात्रियों को पुराने टर्मिनल से आवाजाही करनी होगी।

भीड़ और जाम से बचने के लिए प्रशासन ने मेला स्थल से एक किलोमीटर दूर 16 पार्किंग स्थल बनाए हैं, जहां 10 हजार बाइक, 5 हजार बसें और 3 हजार कारें खड़ी की जा सकेंगी। पार्किंग से मेला स्थल तक लोगों को पहुंचाने के लिए 100 ई-रिक्शे और बसें निशुल्क चलेंगी।

राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाने वाले 30 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी संस्थानों के स्टॉल भी होंगे। मेला स्थल पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बड़े कटआउट लगाए जाएंगे।

मेला ग्राउंड के दूसरे हिस्से में शिल्पग्राम बनाया जा रहा है, जहां विभिन्न जिलों के शिल्पकार अपनी कला और हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री करेंगे। यहां आने वाले लोग छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की झलक देख पाएंगे। साथ ही, फन पार्क और मीनाबाजार भी आकर्षण का केंद्र होंगे, जहां मनोरंजक खेल, पारंपरिक झूले और फूड कोर्ट लोगों को लुभाएंगे।