छत्तीसगढ़ में TET और पीपीटी की परीक्षा आज

By : dineshakula, Last Updated : June 23, 2024 | 12:15 pm

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और प्राथमिक शिक्षा परीक्षा (पीपीटी) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 4.85 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा प्रदेश के हर जिले में आयोजित की जा रही है और करीब चार लाख से अधिक छात्र परीक्षा में भाग लेंगे।

इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) की परीक्षा होगी, जिसमें 3526 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4:45 बजे तक माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) की परीक्षा होगी, जिसमें 4517 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और स्तर को बढ़ाने के लक्ष्य से किया गया है। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं।