नक्सलियों ने इसलिए आंगबाड़ी कार्यकर्ता को मार डाला, इधर सर्चिंग में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
By : madhukar dubey, Last Updated : December 7, 2024 | 6:53 pm
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात नक्सली गांव में लक्ष्मी पदम (45) के घर में घुसे और उसके परिवार के सामने ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने शव को घर के आंगन में फेंक दिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल पर माओवादियों की मद्देड़ क्षेत्र समिति द्वारा जारी एक पर्चा मिला है, जिसमें उन्होंने महिला पर पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटे के सामने हत्या
बासागुड़ा इलाके में हमलावरों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उसके बेटे के सामने निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बीच बचाव करने पहुंचे बेटे के साथ हमलावरों ने हाथापाई की और लक्ष्मी की हत्या कर दी। लक्ष्मी पदम को दो बार पहले भी धमकी मिल चुकी थी। सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने कैम्प से 1 किलो मीटर वारदात को अंजाम दिया। रात को हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना की आधिकरिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सलियों की सामग्री बरामद
नारायणपुर नारायणपुर के थाना सोनपुर- कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम वाला, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ व आसपास के क्षेत्रों में माआवोदियों के उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थीं। सर्चिंग गश्त के दौरान ग्राम वाला-पांगुड़ के जंगल में सुरक्षा बलों को रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पि_ू बैंग, सोलर प्लेट, हथियार बनाने की मशीन, बड़ी संदुके, तेल टिन, साबून एवं भारी मात्रा में नक्सल साहित्य सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई थी। बरामद नक्सली सामग्रियों रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पि_ू बैंग, सोलर प्लेट, हथियार बनाने की मशीन, बड़ी संदुके, तेल टिन, साबुन एवं अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री को सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। उक्त नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त कार्यवाही रही।
यह भी पढ़े : बस्तर के तोकापाल की बबीता नाग ने मुख्यमंत्री को बांधा निरामय सूत्र