यहां इसलिए दूसरी बार टल गया जिपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव

By : madhukar dubey, Last Updated : March 12, 2025 | 1:42 pm

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष (Sukma District Panchayat President and Vice President) का चुनाव टल गया है। दूसरी बार चुनाव की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव (Election) आज होना था। वहीं जारी नई तारीख के अनुसार अब 20 मार्च को चुनाव होगा।

तिथि को आगे बढ़ाए जाने को लेकर पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, पूर्व विधायक मनीष कुंजाम और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी प्रेसवार्ता की। इस दौरान मनीष कुंजाम ने कहा- ये लोकतंत्र की हत्या है, जनपद ओर जिला पंचायतों में भाजपा का बहुमत नहीं है।भाजपा कुछ भी कर के पदों में बैठना चाहती है, ये तकलीफ देह है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक भाजपा प्रमुख का सवाल, ‘रान्या राव ने दुबई की 40 यात्राएं की, बताएं कितना सोना लेकर आईं?’