बिहार के भागलपुर से जारी होगी पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 19वीं किस्त, बिलासपुर में होगा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

By : hashtagu, Last Updated : February 23, 2025 | 6:41 pm

बिलासपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त देशभर के किसानों के बैंक खातों में भेजेंगे। इस मौके पर बिलासपुर जिला के कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं में एक विशेष कार्यक्रम (A special program at Krishi Vigyan Kendra Barthin)का आयोजन किया जाएगा। यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा, ताकि किसान इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बन सकें।

कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 150 किसान भाग लेंगे, जो कृषि उत्पादक संगठन से जुड़े होंगे। इसके अलावा, कृषि विज्ञान केंद्र पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें मोटे अनाज और प्राकृतिक उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य किसानों को इन उत्पादों के बारे में जागरूक करना और उनके उत्पादन को बढ़ावा देना है।

बिलासपुर के कृषि उपनिदेशक राजेश कुमार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेंगे, ताकि किसान इस अवसर का लाभ उठा सकें। इसके अलावा, प्रदर्शनी में किसानों को विभिन्न कृषि उत्पादों और प्राकृतिक उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में किसानों से प्रश्नोत्तरी भी की जाएगी, जिसमें कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। राजेश कुमार ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 19वीं किस्त जारी होने से किसानों को काफी लाभ होगा, इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

आपको बताते चलें, प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्‍तांतर‍ित करेंगे। पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था। इस बार किसानों की संख्या बढ़ी है। अब तक लगभग 3 लाख 86 हजार करोड़ रुपये की राशि इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में डाली जा चुकी है।

यह भी पढ़ें :  27 फरवरी को महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद लेंगे शपथ,इस समारोह सीएम साय और मंत्रिगण भी होंगे शामिल…