हंगामेदार रहा जिपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव : महज एक वोट से भाजपा प्रत्याशी की जीत

By : hashtagu, Last Updated : March 8, 2025 | 6:56 pm

बिलासपुर। पंचायत इस कदर स्थानीयता से जुड़ा होता है कि सत्ता पार्टी भाजपा प्रत्याशी की जीत (Ruling party BJP candidate wins)महज एक वोट से हुई। बस बात केवल इतनी थी कि जिला पंचायत सभा कक्ष के लिए पीछे का दरवाजा खोलने दिया गया था. इस पर कांग्रेसियों ने विरोध जताते हुए जमकर हंगामा मचाया(created a huge uproar)।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला था. कुर्सी हासिल करने के लिए एक-एक वोट के लिए संघर्ष था. आखिरकार भाजपा के राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस समर्थित सतकली बावरे को एक वोट से पराजित कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. जिला पंचायत के 17 सदस्यों में बीजेपी के 9 और कांग्रेस व निर्दलीय के साथ 8 सदस्य थे. वोट भी इसी संख्या के हिसाब से हुआ।

अध्यक्ष पद की तरह उपाध्यक्ष पद पर भी कांटे की टक्कर हुई. बीजेपी की ललिता कश्यप कांग्रेस की स्मृति त्रिलोक श्रीवास को महज एक वोट से पराजित कर उपाध्यक्ष बनीं. ललिता कश्यप को 9 वोट मिले, वहीं स्मृति श्रीवास को 8 सदस्यों का ही समर्थन मिला ।

यह भी पढ़ें: मानक इंस्पायर अवार्ड में धमकी स्कूल के दो छात्राओं का चयन