मुख्यमंत्री का बयान: सचिव को काम नहीं करना आया तो हटा देंगे, पंचायतों को सशक्त बनाएगी सरकार

By : dineshakula, Last Updated : November 12, 2025 | 12:05 pm

भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल के जंबूरी मैदान में शनिवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय सरपंच सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई सचिव अपना काम सही से नहीं करता, तो उसे हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “इनकी औकात क्या है? अगर सरपंचों को किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो सरकार उसे सही करेगी।” मुख्यमंत्री ने पंचायतों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है क्योंकि सरपंच ही असल में जमीन पर काम करता है और ग्राम विकास में उसकी अहम भूमिका होती है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, “आपके पास जो शक्ति है, वह बड़े-बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों के पास नहीं है। आप जो कर सकते हैं, वह कोई नहीं कर सकता। हमारे प्रदेश की तस्वीर और तकदीर को बदलने का काम बिना आपके सहयोग के नहीं हो सकता।”

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा कि हमें इस दुखद घटना को नहीं भूलना चाहिए और हम देश की प्रगति के मार्ग में किसी भी तरह के आतंकवाद से बचने की पूरी कोशिश करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सम्मेलन के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि यह सम्मेलन 24 से 26 नवंबर को भोपाल में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि शहरीकरण के बढ़ते प्रभाव के कारण पंचायतों और नगरीय निकायों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिस पर समाधान की आवश्यकता है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सरकार की योजना के तहत 2026 तक हर गांव में शांति धाम बनाने का वादा किया और कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विदिशा जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां आवासीय योजना के तहत नया गांव बसाया गया और ऐसी योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि 2026 को कृषि उद्योग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और कृषि आधारित उद्योग स्थापित किए जाएंगे ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकें।