रायपुर। कल शपथ लेने के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई है। जहां कई जनघोषणा पत्र (Several manifestos) के वादों पर अंतिम मोहर लगेगी। इसके लिए कल से ही अधिकारी मंथन कर रहे थे। जिसे आज मूर्तरूप देने दिया जा सकता है। मख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा के अलावे अलग-अलग विभागों के सचिव बैठक में मौजूद हैं। बैठक में कई बड़े फैसले लेने की उम्मीद है।
बैठक में मोदी की गारंटी पर चर्चा होगी और कैबिनेट की मुहर होगी। खबर है कि आज 18 लाख आवासहीनों के आवास पर मुहर के साथ-साथ महतारी वंदन योजना और धान के बोनस को लेकर कैबिनेट की मुहर लेगी। वहीं पीएससी घाटाले में जांच के भी आदेश दिये जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मेटा ने मास्टोडॉन, एक्टिविटीपब के साथ थ्रेड्स के एकीकरण का परीक्षण शुरू किया