सौम्या चौरसिया पर ‘सुप्रीम कोर्ट’ ने लगाया एक लाख का जुर्माना

By : hashtagu, Last Updated : December 14, 2023 | 2:11 pm

  • काेयला घोटाले में जेल में बंद हैं
  • रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) इस वक्त कोयला घोटाले के अारोप में जेल में बंद हैं। उन्होंने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court for bail) में याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। साथ ही उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

    • गौरतलब है कि पिछले साल ईडी ने सौम्या चौरसिया को कोयला लेव्ही केस में गिरफ्तार किया था। ईडी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में 25 रुपए टन की लेव्ही वसूली की जाती थी। जिसमें प्रदेश के कई बड़े असफर शामिल है जिन्में कुछ अभी जेल में है। वहीं इससे पहले सौम्या ने बिलासपुर हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। अब सुप्रीम कोर्ट से भी सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।
    • यह भी पढ़ें : CM के गांव बगिया में ‘जमकर’ फूटे पटाखे! उड़े-‘अबीर गुलाल’…VIDEO

    यह भी पढ़ें : CG-Political Story : 2028 में ‘दोबारा सत्ता’ में आने की BJP ने लिख ‘डाली’ पटकथा!