महापौर निधि में हेराफेरी का खेल, खरीद लिए लाखों की कबाड़

महापौर विजय देवांगन द्वारा महापौर एवं पार्षद निधि जारी ने किए जाने की बात कहे जाने पर नगर निगम के पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि कलेक्टर

  • Written By:
  • Updated On - December 5, 2024 / 07:17 PM IST

  • निधि का दुरुपयोग करने पर पार्षद ने मोटवानी ने उठाए सवाल

धमतरी। महापौर विजय देवांगन द्वारा महापौर एवं पार्षद निधि जारी (Mayor and councilor funds released)ने किए जाने की बात कहे जाने पर नगर निगम के पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि कलेक्टर द्वारा प्रति सप्ताह होने वाले टी एल की मीटिंग में विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को अनावश्यक कबाड़(Unnecessary junk to officers and employees) की समाग्रियों को नियमत: शासन द्वारा निर्धारित किए गए मापदंड के अनुरूप डिस्पोज किए जाने का निर्देश दिया है। 

जिसके तहत नगर निगम धमतरी ने भी निगम के विभिन्न स्थानों पर यत्र-तत्र पड़े हुए कबाड़ के सामानों को इकट्ठा  कर फिल्टर प्लांट में रखा गया है जहां पर सबसे अधिक कबाड़ 6 महीना पूर्व ही महापौर निधि से खरीदे गए गार्डन कुर्सी सहित विभिन्न वस्तुएं गुणवत्ता विहीन होने के कारण या तो खराब होकर टूट गए या उपयोगिता विहीन हो गये है, जिसमें जिम सामग्री अनेक जगहों पर खुले में पड़े हुए हैं।

बाजार मूल्य से अधिक दाम पर खरीदी

शहर के सार्वजनिक स्थानों पर रखे हुए यह सामग्री अपनी दास्ता खुद बयां कर रही है। जो की लाखों रुपए में जनता के पैसों की लागत से लिए गए थे। जिस पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए नगर निगम के तेज तर्रार पार्षद तथा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि नगर निगम के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के द्वारा जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हुए जिस तरीके से पहले बाजार मूल्य से अधिक दाम पर इन वस्तुओं को खरीद कर अपना स्वार्थ साधा गया उसके बाद इन सामग्रियों की गुणवत्ता ठीक ना होने के कारण वह उपयोग के लायक रही भी नहीं इसीलिए तत्कालीन समय में अनेक बार उन्होंने जिले के कलेक्टर, नगर निगम के आयुक्त सहित अन्य जिम्मेदार मंचों पर उक्त विषय को गंभीरता पूर्वक उठाकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते रहे लेकिन कांग्रेस शासन काल में इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया अब समय आ गया है कि जनता की अदालत में ऐसे जनप्रतिनिधियों के साथ अब न्याय होगा।

यहां भी पढ़ें:  28 बच्चों को मिला जीवन दान, सरकार कराएगी हृदय का ऑपरेशन