राज्यपाल ने कहा-छत्तीसगढ़ शांति का टापू है, प्रभु यीशु का संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरणादायी

राज्यपाल अनुसुईया उइके (Anusuiya Uike) ने प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 25, 2022 / 10:29 AM IST

छत्तीसगढ़। राज्यपाल अनुसुईया उइके (Anusuiya Uike) ने प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल (Governor) ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया है। उन्होंने गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारे के साथ रहने की सीख दी। उइके ने कहा है कि प्रभु यीशु का संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक रहेंगे।

राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप रायपुर के उपाध्यक्ष डॉ. पी. अनिल कुमार के नेतृत्व में मसीही समाज के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने भी मसीही समाज को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की हैं। इस अवसर पर कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप के सदस्यों ने कैरोल सांग का गायन किया। साथ ही पास्टर्स ने धर्म ग्रंथ बाईबिल के कुछ अंश का वाचन कर प्रभु यीशु के जन्म के उद्देश्य के बारे में भी बताया।

राज्यपाल ने कहा कि, प्रभु यीशु मसीह ने हमें सच्चे मार्ग में चलने का रास्ता दिखाया है। वे हमेशा भाई-चारा और प्रेम का संदेश देते हैं। सुश्री उइके ने कहा कि हमें प्रभु यीशु के संदेशों का अनुसरण करना चाहिए। मानव मात्र के लिए दया, करूणा और सेवा की भावना हमारे अंदर बनी रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है और हमें कामना करनी चाहिए कि इसी तरह से यहां पर शांति बना रहे और हमारा प्रदेश तरक्की की राह में आगे बढ़ता रहे।