घोटालों की चिट्ठी ‘कुमारी शैलजा’ तक उड़ी! पढ़ें किसने भेजी
By : madhukar dubey, Last Updated : May 11, 2023 | 5:31 pm
छत्तीसगढ़। कुमारी शैलजा जी, नमस्कार! शैलजा जी आप कई दायित्वों में रही हैं, जिसमें से एक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की मंत्री भी रहीं हैं, आप छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) की प्रभारी हैं। समाचार पत्रों से पता चला की आप राज्य सरकार की कामकाज पर चर्चा की हैं। छत्तीसगढ़ की जनता जिज्ञासु हैं, सामधान करेंगे। ये लाइनें राजनांदगांव बीजेपी सांसद संतोष पांडेय (BJP MP Santosh Pandey) की उनको भेजी गई चिट्ठी की है। उन्होंने प्वाइंटर के साथ कुछ लाइनें लिखे हैं। इसके आग नीचे पत्र में आगे पढ़ें क्या उन्होंने कुमारी शैलजा को लिखा है।
कुमारी शैलजा को भेजे गए पत्र की प्रति
इसे भी पढ़ें: टुटेजा समेत अन्य अफसरों के खिलाफ नहीं होगी CBI जांच!, याचिका खारिज





