ED ने जिन शराब कंपनियों को छोड़ा! कांग्रेस कराएगी EOW से जांच, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : May 11, 2023 | 10:16 pm
इसमें लिखा, 7 मई को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति तथा सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ईडी की रिमांड नोट के अध्ययन से यह स्पष्ट दिख रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब कारोबारियों को बचाते हुए। उनके बयानों के आधार पर दूषित कार्यवाही करते हुए अन्य निर्दोष लोगाें को फंसाया जा रहा है। यदि प्रवर्तन निदेशालय को ऐसा लगता है कि शराब का अवैध विक्रय किया गया है। टैक्स की चोरी की गई है तो फिर ऐसे शराब निर्माता कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। ईडी द्वारा निष्पक्ष होकर जांच नहीं की जा रही है? तथा दूषित कार्यवाही की जा रही है। अत: निवेदन है कि शराब निर्माता कंपनियों भाटिया ग्रुप, केडिया ग्रुप, वेलकम ग्रुप के विरुद्ध टैक्स चोरी और अवैध शराब निर्माण व विक्रय सहित अन्य अनियमितताओं की जांच करते हुए उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : रमन बोले, अब भूपेश चावल की जांच पर क्यों चुप हैं! देखें VIDEO