रायपुर। मंत्री रुद्रकुमार ने अपने बर्थडे (Minister Rudrakumar celebrated his birthday) पर तलवार से केक कटा, इसका विडियो वायरल हाेने के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सियासी राग छेड़ दिया। उन्होंने कहा, बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास (Gaurishankar Srivas) का कहना है कि छत्तीसगढ़ में नियम,कानून और संविधान कांग्रेस पार्टी के नेताओं में लागू नहीं होता और मंत्री पर तो विशेष रूप से नहीं होता क्योंकि पिछले साल भी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने अपना जन्मदिन ऐसे ही तलवार से केक काटकर सेलिब्रेट किया था। जबकि दूसरी तरफ आम लोग अगर ऐसा करते हैं, तब तुरंत उन पर कार्रवाई होती है। एक ही राज्य में आम और खास पर अलग-अलग कानून समझ से परे हैं।
श्रीवास ने कहा कि मंत्री अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में सवाल संबंधित जिले के एसपी से होनी चाहिए कि उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। बता दें कि 23 जुलाई को मंत्री के समर्थकों ने बंगले में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर पूरे दिन के वीडियो को गुरू रूद्रकुमार ने अपने ट्वीटर अकाउंट में शेयर कर समर्थकों को धन्यवाद दिया है लेकिन केक काटने के लिए हाथ में रखे तलवार पर विपक्ष की नजर पड़ी। जिसे लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं।
कुछ महीने पहले बिलासपुर के अमेरी चौक के पास कुछ युवक जन्मदिन मनाने के लिए केक काटने की तैयारी कर रहे थे। युवकों की भीड़ में बर्थडे ब्वाय ने केक काटने के लिए तलवार रखा था। सूचना मिलने पर पुलिस की पैट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। जवानों ने मौके से बर्थडे ब्वाय लखन पात्रे निवासी अमेरी, लक्ष्मीरात टोंडे निवासी सतनाम नगर अमेरी, सचिन दिवाकर निवासी अमेरी खोलीपारा को पकड़ लिया। युवकों के कब्जे से एक तलवार जब्त की गई और आरोपित युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का वार! सुशील बोले, जब-जब शाह आते हैं तो ED और IT आती है