कांग्रेस का वार! सुशील बोले, जब-जब शाह आते हैं तो ED और IT आती है

By : madhukar dubey, Last Updated : July 24, 2023 | 4:22 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की लगातार चल रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने कहा कि अमित शाह के दौरे के पहले ही प्रदेश में ED और IT क्यों सक्रिय होती है, आखिर ये कैसी क्रोनोलॉजी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और वो कांग्रेस से सीधा मुकाबला नहीं कर पा रही है, इसलिए कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता समझ रही है कि भूपेश बघेल की लोकप्रियता के सामने बीजेपी बहुत पीछे है। इसलिए बीजेपी का ED और IT एक मोर्चा हो गया है। जब-जब अमित शाह आते है तभी ईडी की कार्रवाई होती है। इसे बीजेपी को इसे स्पष्ट करना चाहिए।

अमित शाह के दौरे का नहीं होगा कोई असर – कांग्रेस

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ इस वक्त पूरी बीजेपी के लिए चुनौती है। कांग्रेस सरकार ने 5 साल जो काम किए हैं, उससे बीजेपी बौनी साबित हुई है। बीजेपी के नेता कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिये अमित शाह आ रहे है, लेकिन उनके आने से भी कुछ नहीं होगा। उनकी सारी कवायद फिजूल साबित होगी।

यह भी पढ़ें : शराब घोटाले के मामले में ‘अनवर ढेबर’ को मिली जमानत!