बदमाश ने दी पुलिस को चुनौती! पिस्टल से केक काटा

राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपना

  • Written By:
  • Updated On - February 13, 2025 / 07:10 PM IST

   फायरिंग की और कर दिया वीडियो वायरल

रायपुरा। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपना दबदबा बना रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला बिरगांव के उरकुरा इलाके से सामने आया है। जहां एक युवक जन्मदिन मनाते (a young man celebrating his birthday)हुए पिस्टल से केक काट रहा है और हवा में एक के बाद एक फायरिंग कर रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि केक में नाम लिखे गए युवक ‘रायपुर किंग विकास’ (‘Raipur King Development’)का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वीडियो में युवक खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह लोग एक गैंग चला रहे हैं, जिसमें 20 से 25 लोग शामिल हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने के लिए टीम गठित की गई है।

वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि से जुड़ी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें ताकि इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

यह भी पढ़ें: मां गंगा ने बुलाया है- सीएम, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, सांसद, विधायक सहित 180 सदस्य पहुंचे महाकुंभ