कर्नाटक चुनाव की तपिश से तपती रही ‘छत्तीसगढ़’ की सियासत! आज भूपेश का अंतिम वार

By : madhukar dubey, Last Updated : May 10, 2023 | 1:35 pm

रायपुर। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (assembly elections in karnataka) में जहां कांग्रेस-बीजेपी में जंग छिड़ी थी। लेकिन असर छत्तीसगढ़ की सियासत पर भी पड़ा। कर्नाटक की चुनावी तपिश से छत्तीसगढ़ की सियासत भी तपती रही। कुछ ऐसे मुद्दे थे जिससे पूरे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विरोध-प्रदर्शन के साथ खूब जुबानी जंग चली। आज कर्नाटक में मतदान है। ऐसे में भूपेश के ट्विट के बाद हम बताने की कोशिश करते हैं, वे कौन से मुद्दे से थे, जिनका असर छत्तीसगढ़ से लेकर पूरे देश की सियासत पर पड़ा।

मतदान शुरू है, लेकिन आज कर्नाटक की सियासत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टार प्रचारक की भूमिका में हाेने के नाते अंतिम सियासी वार किया। लिहाजा, उन्होंने अपने ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक की जनता को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा की हार ही भ्रष्टाचार की हार है। कर्नाटक की जनता आज जवाब देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक चुनाव के दौरान वहां स्टार प्रचारक की भूमिका में थे। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में खूब चर्चा की थी। कहा था, हमने जो छत्तीसगढ़ में वादा किया था, उसे सरकार बनते ही पूरा कर दिया है। शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहले हमने धान के 25 सौ रुपए समर्थन और कर्जमाफी का ऐलान किया था। इससे साबित होता है कांग्रेस पार्टी जो भी वादा करती है, उसे तत्काल पूरा करती है।

गौरतलब है पूरे कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने BJP पर जमकर हमला बोला। इसी बीच ‘कर्नाटक कांग्रेस’ के मैनोफेस्टो में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे पर पूरे देश में जमकर BJP और बजरंग दल ने विरोध जताया। वहीं छत्तीसगढ़ में भी एक बजरंग दल पर भूपेश बघेल का एक बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा था, अगर बजरंग दल यहां भी ‘कर्नाटक जैसे हालात पैदा करेगा’ तो हम भी प्रतिबंध लगा सकते है। भूपेश के इस कथन के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जगह-जगह हनुमान चालीसा के पाठ के जरिए विरोध प्रदर्शन का दौर चला। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी बजरंग दल और BJP की सदबुद्वि के लिए ‘रामचरित मानस’ पाठ किया।

ये सब चल ही रहा था कि अचानक एक VIDEO भूपेश बघेल ने एक नाबालिग द्वारा गाली देते हुए अपने ट्विटर पर वायरल कर दिया। ऐसे में बजरंग दल के प्रतिबंध के मुद्दे से एक कदम और सियासी माहौल आगे बढ़ गया। इस विडियो को बजरंग दल का नहीं है। इस सफाई को देते हुए बजरंग दल और BJP ने भूपेश द्वारा नाबालिग का विडियो पोस्ट करने को लेकर बाल संरक्षण आयोग में शिकायत कर डाली। इधर, कांग्रेस ने भी मोर्चा खोला कि एक नाबालिग का उपयोग कर गाली दिलाने के लिए कांग्रेस भी बाल संरक्षण आयोग जाएगी। कर्नाटक के चुनाव ने यहां की सियासत में असर डाला। चुनाव वहां हो रहा था, लेकिन सियासी जंग यहां छत्तीसगढ़ में छिड़ी हुई थी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को हत्या कराने की साजिश पर छत्तीसगढ़ में भी FIR

इन्हीं सियासी झंझावतों के बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को कर्नाटक के चिंतापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर का एक आडियो सामने आया। जिसमें वे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान मारने की साजिश रचते पाए गए। इसके बाद इस मुद्दे ने पूरे कांग्रेस में उबाल ला दिया। यहां छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी पर जान से मारने की साजिश रचने पर एफआईआर कराने के लिए एक आंदोलन ही छिड़ गया। छत्तीसगढ़ में ही नहीं, पूरे देश में जगह-जगह कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियाें और विधायकों ने एफआईआर दर्ज कराई।

Whatsapp Image 2023 05 10 At 11.30.13 Am (1)

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections: खड़गे, राहुल ने लोगों से ‘प्रगतिशील सरकार’ के लिए वोट करने की अपील की