माओवादी बसव राजू को मारने वाले जवानों ने मनाया जश्न, बारिश में जमकर नाचे

By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2025 | 5:18 pm

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में माओवादियों के प्रमुख खूंखार बसव राजू (Basava Raju)और उसके साथियों को मार गिराने वाले सुरक्षाबल गुरुवार को जंगल से वापस शहर लौटे। देर रात इन्होंने अपनी कामयाबी का जश्न मनाया(celebrated the success) और बरसते पानी में जमकर नाचे।

एक समय था जब बस्तर में बड़े हमले के बाद माओवादी शवों पर नाचकर उत्सव मनाते थे। झीरम में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को मारकर भी ऐसा किया था। अब बस्तर में परिस्थिति बदल चुकी है। लगातार माओवादियों को मारा जा रहा है, और जवान अब नाचकर अपनी जीत का उत्सव मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अमरजीत ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला