विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग (Chhattisgarh Government Law and Legislative Affairs Department) द्वारा आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता (Additional Advocate General) , उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल लॉयर की नियुक्ति कर दी गई है। इनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण के दिनांक से दो वर्षों के लिए होगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा 15 जनवरी 2024 को आदेश जारी कर पूर्व में नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल लॉयर की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी।
विधि विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त महाधिवक्ता के लिए वाय.एस. ठाकुर, रणवीर सिंह मरहास, राजकुमार गुप्ता, आशीष शुक्ला, बी.डी. गुरू, विवेक शर्मा, सुनील काले, उप महाधिवक्ता के लिए प्रवीण दास, विनय पाण्डेय, यू.के.एस. चंदेल, संजीव पाण्डेय, शशांक ठाकुर, नीरज शर्मा, डॉ. सौरभ कुमार पाण्डेय की नियुक्ति की गई है।
इसी प्रकार जारी आदेश में पैनल लॉयर के लिए नितांश जायसवाल, शैलेन्द्र शर्मा, मो. राहुल अमीन मेनन, अभिषेक सिंह, लव शर्मा, दीपक कुमार सिंह, आशुतोष शुक्ला, मोनिका सिंह ठाकुर, रिषभ चन्द्र सिंह देव, शुभ्रा श्रीवास्तव, अमित वर्मा, स्मृति श्रीवास्तव, प्रभा शर्मा, नंद कुमार कश्यप, सुश्री साक्षी गोयल, आकांक्षा वर्मा, अंकुर कश्यप, यू.पी.एस. साहू, समीर बेहार सुरेन्द्र देवांगन, प्रदीप सिंह राठौर, विजय बहादुर सिंह की नियुक्ति की गई है।
यह भी पढ़ें : मंत्री ‘टंकराम’ की छात्रों से किस्सागोई! सांसद ‘सुनील सोनी’ की ज्ञानभरी ‘बातें’ बच्चों को भायी