मोदी के दौरे पर ‘दीपक बैज’ का तंज! बोले, PM ‘झूठ’ बाेलकर जाते हैं!

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे अब लगातार होने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र

  • Written By:
  • Updated On - September 6, 2023 / 05:23 PM IST

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे अब लगातार होने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर (Prime Minister Narendra Modi 14 September) को रायगढ़ में आ रहे हैं। जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (State Congress President Deepak Baij) ने पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब-जब छत्तसीगढ़ आते हैं झूठ बोलकर जाते हैं। इसके साथ ही दीपक बैज ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर बयान दिया है।

  • प्रधानमंत्री के दौरे लेकर दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता चाहिए हैं। उनको छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता नहीं है. सत्ता की लालच में छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। जनता जानती हैं कांग्रेस की सरकार ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर काम किये हैं। कितनी भी कोशिश कर ले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ही आएगी। प्रधानमंत्री जब-जब छत्तसीगढ़ आते हैं झूठ बोलकर जाते हैं।

BJP की परिवर्तन यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी जनता के पास जाने का बहाना खोज रही हैं, किस बात का परिवर्तन और किस बात की यात्रा? बीजेपी सत्ता हासिल करने हर हथकंडा अपना रही है। क्या बीजेपी इस बात से सहमत हैं कि किसानों को 2600 रुपये न मिले। बीजेपी चाहती है क्या कि किसानों का कर्ज माफ न हो? युवाओं को 2500 रुपये न मिले? बीजेपी को खुद को परिवर्तन करने की आवश्यकता हैं। आपस में मतभेद है इसलिए परिवर्तन की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘जमाल सिद्दीकी’ बोले, BJP कभी ‘मुस्लिमों’ के खिलाफ नहीं रही