नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म, अब 95 प्रशासक संभालेंगे कार्यभार ? चुनाव में अभी इतना समय लगेगा
By : madhukar dubey, Last Updated : January 3, 2025 | 8:16 pm
बता दें, शुक्रवार को 6 नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसमें डोंगरगढ़, रतनपुर, तखतपुर, बोदरी, मनेंद्रगढ़ और कांकेर की नगर पालिका शामिल है। ऐसे में संभावना है कि सोमवार को उक्त पालिकाओं के सभी प्रशासक नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी हो सकती है।
3 माह के अंदर हो सकते हैं नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव
एक अनुमान के मुताबिक नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत में फिलहाल, तीन से चार माह का अभी वक्त लगेगा। वैसे छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव संबंधी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। इस बार चुनाव बैलेट बॉक्स से कराया जाएगा। इसलिए बैलेट बॉक्स संबंधी तैयारियों में कुछ वक्त लग सकता है।
पार्टियों के दावेदार भी अपने-अपने वार्डों में तैयारियों में जुटे हैं
चुनाव को देखते हुए वैसे कांग्रेस-भाजपा के दावेदार करीब छह माह से अपने-अपने वार्डों में सक्रिय हैं। अब वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके चलते बहुत सारे पार्टियों के दावेदारों ने अब अपने वार्ड बदले जाने पर दूसरे वार्ड में मेहनत कर रहे हैं। जहां उनका फोकस है कि किसी भी तरह से जीत हासिल करना। लेकिन अधिकांश स्थानों में जहां महिला आरक्षण के दायरे में वार्ड आ गए हैं, वहां अपनी पत्नियों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में जुटे हैं।