आज खाते में आएगी ‘महतारी वंदन योजना’ की तीसरी किस्त! श्रमिक होंगे सम्मानित

महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त 1 मई को जारी हो जाएगी। 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को उनके खाते में यह राशि मिलने वाली है।

  • Written By:
  • Updated On - May 1, 2024 / 02:07 PM IST

रायपुर। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की तीसरी किस्त 1 मई को जारी हो जाएगी। 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को उनके खाते में यह राशि मिलने वाली है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर CM विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में सीएम साय श्रमिकों को सम्मानित करेंगे।

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के गांधी श्रमिकों के सम्मान के बाद तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। वे जशपुर, सरगुजा, बलौदाबाजार में सभाओं को संबोधित करेंगे शाम 5.50 बजे रायपुर लौटेंगे। बता दें कि बीजेपी सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में हर माह 1,000 रुपए दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बॉबी देओल ने कहा, मेरा भाई सनी ‘सुपरमैन की तरह मजबूत’