इंतजार की घडिय़ां हुई खत्म : सरकार ने की निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग अध्यक्ष की नियुक्यिां, केदार और संजय को ये विभाग

By : hashtagu, Last Updated : April 2, 2025 | 11:45 pm

रायपुर। (Appointments of Chairman of Corporations, Boards and Commissions) छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की सूची जारी कर दी है. भूपेंद्र सवन्नी अध्यक्ष क्रेडा, लोकेश कावडिय़ा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त विकास निगम, सौरभ सिंह अध्यक्ष खनिज विकास निगम, शशांक शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, राजीव अग्रवाल अध्यक्ष सीएसआईडीसी, संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, दीपक महसके अध्यक्ष सीजीएमएससी बनाए गए हैं। केदार नाथ गुप्ता (Kedar Nath Gupta) को छग राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित रायपुर अध्यक्ष बनाया गया है। मोना सेन को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष और गौरीशंकर श्रीवास को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं जितेंद्र कुमार साहू को राज्य तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष, अमरजीत सिंह छाबड़ा राज्य, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। डॉ. वर्णिका शर्मा राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनाई गई हैं।

Whatsapp Image 2025 04 02 At 10.58.01 Pm

Whatsapp Image 2025 04 02 At 10.58.21 Pm