फिल्मी हिरोइन के महतारी वंदन पर सियासी प्याले में तूफान, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग
By : madhukar dubey, Last Updated : December 22, 2024 | 5:36 pm
रायपुर। फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के महतारी वंदन (Salutations to film actress Sunny Leone)की सूची में नाम होने पर कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप(Allegations and counter-allegations between Congress and BJP)का दौर शुरू हो गया है। दीपक बैज ने भाजपा को घेरते हुए इस पर कहा कि इसकी जांच कराई जाए। साथ कई और गंभीर आरोप उन्होंने लगाए हैंँ। इसके जवाब में भाजपा ने भी पलटवार किया है। इतना ही भाजपा ने कांग्रेस के शासनकाल में अपने चुनावी वादे महिलाओं से पूरे नहीं करने की बात करते हुए सवाल दागे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बस्तर में एक फिल्मी हीरोइन के नाम से मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज का यह बयान कि आधे लोगों को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है। महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने अनेक बार झूठ बोला है, जिसके लिए कांग्रेस के सारे नेताओं को छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेता झूठ की राजनीति करते हैं, भ्रम की राजनीति करते हैं।
भाजपा विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के संकल्प की पूर्ति करते हुए सत्ता में आने के तीन महीनों के भीतर ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस योजना पर अमल शुरू कर दिया था, जो बिना किसी बाधा के नियमित महिलाओं तक हर महीने पहुँच रही है और प्रदेश की महिलाएँ इस राशि से परिवार, बच्चों की शिक्षा, निवेश आदि में अर्थ-प्रबंधन को सुचारू दिशा प्रदान कर रही हैं। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में सुशासन के मूल्य स्पष्ट झलक रहे हैं और प्रदेश सरकार के प्रति अभूतपूर्व जन-विश्वास नजर आ रहा है। श्री शुक्ला ने कहा कि महतारी वंदन छत्तीसगढ़ की मातृ-शक्ति की आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में क्रांतिकारी पहल है। आज छत्तीसगढ़ की महिलाओं को छोटी-छोटी जरूरत के लिए किसी का मुँह नहीं देखना पड़ता। श्री शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में सैंपल सर्वे करने के बजाय अगर बैज कांग्रेस की महिला नेत्रियों से ही पूछ लें तो उन्हें पता चल जाएगा कि दल, जाति, पंथ के भेदभाव के बिना शत-प्रतिशत महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। कांग्रेस इस बहाने महतारी वंदन की शक्ति स्वीकार कर रही है क्योंकि कांग्रेस और उसकी पिछली भूपेश सरकार ने तो घोषणा करने के बावजूद महिलाओं को 500 रुपए नहीं दिए। कांग्रेस की सरकार ने तो विधवा और वृद्ध महिलाओं को निराश्रित पेंशन तक नहीं दिया।
भाजपा विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि मातृ शक्ति के आर्थिक सशक्तीकरण के जरिए प्रदेश को विकसित बनाने का जो विजन मुख्यमंत्री श्री साय ने देखा है, उसमें इस योजना की किश्त के अंतरण से हर माह मील के पत्थर जुड़ते जा रहे हैं। इस योजना को लेकर कांग्रेस के अनर्गल प्रलाप पर तीखा कटाक्ष करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि राजनीतिक कुंठा से ग्रस्त कांग्रेस महतारी वंदन योजना के बारे में झूठ बोलकर चाहे जितना भ्रम फैलाने की ओछी राजनीति करे, प्रदेश की मातृशक्ति ने भाजपा पर जो विश्वास व्यक्त किया है, भाजपा विश्वास की उस कसौटी पर खरी उतर रही है और अपने सारे वादों को पूरा करके प्रदेश को एक सकारात्मक व विश्वासपूर्ण वातावरण में सुशासन देने के लिए संकल्पित है। श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस नेता अब अनर्गल प्रलाप करके झूठ और भ्रम फैलाने की अपनी आदत से बाज आएँ। अपने झूठ- फरेब से भरे शासनकाल के कारण ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने न केवल विधानसभा, लोकसभा के बाद रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में मुँह की खाई है, अपितु अब नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में भी वह रसातल में चली जाएगी।
यह भी पढ़े: वाह क्या खूब ‘सनी लियोन’ को महतारी वंदन! दीपक बैज बोले-कराए जांच