वाह क्या खूब ‘सनी लियोन’ को महतारी वंदन! दीपक बैज बोले-कराए जांच
By : madhukar dubey, Last Updated : December 22, 2024 | 3:19 pm
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार है. सनी लियोनी के नाम से राशि जारी हो रही है. कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा. गड़बड़ी के लिए साय सरकार जिम्मेदार है. गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
राज्य सरकार की वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में सनी लियोन के नाम से आवेदन दर्ज किया गया था. वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार, सनी लियोन पति जॉनी सिंस का पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाईज़र द्वारा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता क्रमांक xxxxx76531 में राशि जमा की जा रही है. इस महीने भी उनके खाते में एक हजार रुपए जमा किए गए हैं।