रायपुर। शहर के शांतिनगर व गांधीनगर वार्ड में लाखों रुपए के विकास कार्यों (Development works worth lakhs of rupees)का सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव (BJP State President and MLA Kiran Dev)ने विधिवत भूमि पूजन किया। शहर के अलग अलग वार्डो में सीसी सड़क कार्य का भूमि पूजन किया गया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। क्षेत्र में विकास से जुड़े कार्य प्राथमिकता से पूर्ण होंगे। विकास अनवरत जारी रहेगा। सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा होगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, सफीरा साहू, यशवर्धन राव , संजय पांडे ,आलोक अवस्थी , उदयनाथ जेम्स,श्वेता बधेल, विक्रम सिंह डांगी , मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, एल ईश्वर राव,अनिल लुक्कड़ , शशि रथ,अविनाश श्रीवास्तव,उपस्थित रहे । शहर के शांतिनगर वार्ड में सीसी सड़क निर्माण लागत 19 लाख, गांधी नगर वार्ड में सीसी सड़क लागत 10.76 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया । भूमि पूजन कार्यक्रम में संबोधित करते विधायक किरण देव ने कहा कि जनता के मांग के अनुरूप शहर में चौमुखी विकास कार्य होंगे विकास कार्य में समझौता नहीं किया जाएगा। जन मानस को मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है। विकास अनवरत जारी रहेगा। विकास कार्य में राशि की कमी नहीं होगी,वार्डवासियों के मांग के अनुरूप निर्माण कार्य किए जाएंगे । देव ने कहा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के नेतृत्व में चौमुखी विकास होंगे।आज शहर मे लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण होने चाहिए । महापौर सफीरा साहू ने भी अपनी बातें रखी। इस दौरान निगम के कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज ,निगम के अधिकारी ,कर्मचारी ,काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें: बर्खास्त शिक्षकों के आंदोलन को प्रियंका वाड्रा और भूपेश का मिला समर्थन, एक्स पर वीडियो पोस्ट कर ये लिखा