बाघ की दहाड़ से थर्राया छत्तीसगढ़ का ये इलाका, दहशत में ग्रामीण

जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में इन दोनों बाघ की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बाघ अब तक किसान के एक बैल को मारने और एक बैल को

  • Written By:
  • Updated On - November 10, 2024 / 06:37 PM IST

बलरामपुर-रायपुर।  जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र(Wadrafnagar forest range of the district) में इन दोनों बाघ की धमक से ग्रामीणों में दहशत(Villagers panic due to tiger threat) का माहौल है। बाघ अब तक किसान के एक बैल को मारने और एक बैल को बुरी तरह से घायल करने के साथ एक ग्रामीण पर हमला भी कर चुका है. आलम यह है कि बाघ की दहशत से लोगों ने जंगल जाना बंद कर दिया है, यहां तक मवेशियों को भी जंगल में नहीं छोड़ रहे हैं।

बता दें कि क्षेत्र में बाघ के पैरों के निशान देखकर माहौल में संशय बना हुआ था, लेकिन वन विभाग ने फुट प्रिंट ट्रेस कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि जंगल में मौजूद बाघ इधर-उधर विचरण कर रहा है. एक बैल के शिकार और एक बैल के बुरी तरह से घायल होने के बाद रही-सही कसर एक ग्रामीण ने कर दी, जिसे जंगल में बाघ ने हमला करने का प्रयास था, जिससे वह किसी तरह से बचने में कामयाब रहा। वन विभाग अब क्षेत्र में मुनादी कराते हुए लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दे रहा है। इसके साथ बाघ के हमले से मृत और घायल पशुओं के लिए मुआवजा प्रकरण भी बनाकर किसानों को देने की बात कह रहा है।

यह भी पढ़े:  सियासी खेला : कांग्रेस की ‘Inswing बॉल’ पर… अजय चंद्राकर का हवाई ‘Master’ शॉट…