रायपुर। Three-tier Panchayat elections in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 30 दिसंबर (30th December) को होगी। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है। आज से ही पंचायत में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है।
दरअसल, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत के चुनाव एक साथ करने की तैयारी है। हालांकि, चुनाव अलग-अलग चरणों में होंगे। नगर निगम के चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। अब पंचायतों की प्रक्रिया शुरू होगी।
जानिए कब क्या होगा
23 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद की कार्रवाई के लिए सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।
30 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने कलेक्टर्स को लेटर लिखा है।
यह भी पढ़ें : जनता तक अपनी बात पहुंचाने का अद्भुत माध्यम है जनसंपर्क – अरुण साव