रायपुर। पंचायत चुनाव में अधिकतर सीटों में कांग्रेस के जीत के दावे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) ने तंज कसते हुए कहा कि यह चुनाव गैर दलीय आधार पर है. अगर कांग्रेस खुश होना चाहती है तो खुश हो ले. आने वाले समय में जिला और जनपद पंचायत का चुनाव होगा, तो कांग्रेस के झूठे दावों के पोल (Polls of false claims of Congress) खुल जाएगी।
विधायक देवेंद्र यादव के दिल्ली दौरे को लेकर अरुण साव ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से कांग्रेस में बदलाव की चर्चा सुन रहे हैं. जब से विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं, तब से चर्चा चल रही है। कांग्रेस की चर्चा पर मत जाइए दिल्ली में शून्य, छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों में शून्य, कांग्रेस पार्टी लगातार शून्य की ओर बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि विधानसभा सत्र के पूर्व इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी। इसके साथ विधानसभा में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर अरुण साव ने कहा कि विधानसभा की कार्य सूची जारी होगी. हमारी सरकार लगातार धर्मांतरण के खिलाफ ठोस और मजबूत कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव : सांवरा जाति के लोगों ने क्यों लिया मतदान बहिष्कार का निर्णय ! इसकी ये वजह
यह भी पढ़ें :नगर निगमों में कमल का कब्जा, अब इसके सियासी धुरंधर चुनेंगे सभापति !
यह भी पढ़ें :Press brief : कांग्रेस में नोटिस और निष्कासन भी पैसे कमाई का जरिया…पार्टी में एक लुटेरी गैंग है सक्रिय-BJP