ठगों ने बना डाले प्रमुख सचिव और DJP का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट!
By : hashtagu, Last Updated : May 7, 2023 | 11:21 pm
बता दें, इस तरह के पूर्व में भी मामले आ चुके हैं। इसमें वीआईपी, नेता और अफसरों के नाम से सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाकर किसी न किसी पेरशानी का हवाला देकर परिचितों से पैसे मांगने का खेल हो चुका है। इस मामले की तह में जाने के लिए साइबर क्राइम विभाग की टीम ही ऐसे लोगों को दबोचती है। लेकिन यहां सबसे बड़ी टेढ़ी बात है कि इस तरह के फर्जी एकाउंट को बनाने के लिए ठगों की टोली फर्जी आईडी का इस्तेमाल करती है। इसके नम्बर भी फर्जी ही होते है। ऐसे में इन्हें पकड़ना एक तरह से नामुमकिन ही हो जाता है। वैसे कई बार पकड़े भी जाते हैं।
जब कोई परिचित बनकर सोशल मीडिया पर पैसे मांगे तो सावधान हो जाइए
इस तरह के साइबर क्राइम करने वालों से सावधान होना रहना चाहिए। जब भी कोई परिचित आप से सोशल मीडिया पर पैसे मांगता है तो उसकी पहले पड़ताल करें। इसके बाद ही कोई कदम उठाए। इसकी सूचना पुलिस के साइबर क्राइम विभाग में देना भी उचित रहता है। वैसे पुलिस विभाग साइबर क्राइम से बचने के लिए अभियान भी चलाती है। अभी हाल ही में पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस ने साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी छेड़ा था।
डीजीपी अशोक जुनेजा का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट
प्रमुख सचिव अमिताभ जैन का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट
यह भी पढ़ें: बाइक चलाकर ‘कलेक्टर विजय’ नक्सलियों की मांद में घुसे! चट्टान पर बैठकर लगाई पंचायत