ठगों ने बना डाले प्रमुख सचिव और DJP का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट!

By : hashtagu, Last Updated : May 7, 2023 | 11:21 pm

छत्तीसगढ़। वाह! दूसरों से पैसे की वसूली के लिए ठगों ने गजब ही कर डाला। प्रमुख सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट ही बना डाला। इसकी जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बहरहाल, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनके फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट (fake social media account) से पैसे मांगने का खेल चल रहा था। लेकिन इसकी पड़ताल होने पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वैसे सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर हैकर भी ऐसे फेंक एकाउंट बनाकर लोगों को ठगते हैं। हैरतवाली बात है पैसे एठने के लिए अज्ञात ठगों ने डीजीपी अशोक जुनेजा और प्रमुख सचिव अमिताभ जैन के नाम से सोशल मीडिया पर फेंक एकाउंट ही बना डाले।

बता दें, इस तरह के पूर्व में भी मामले आ चुके हैं। इसमें वीआईपी, नेता और अफसरों के नाम से सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाकर किसी न किसी पेरशानी का हवाला देकर परिचितों से पैसे मांगने का खेल हो चुका है। इस मामले की तह में जाने के लिए साइबर क्राइम विभाग की टीम ही ऐसे लोगों को दबोचती है। लेकिन यहां सबसे बड़ी टेढ़ी बात है कि इस तरह के फर्जी एकाउंट को बनाने के लिए ठगों की टोली फर्जी आईडी का इस्तेमाल करती है। इसके नम्बर भी फर्जी ही होते है। ऐसे में इन्हें पकड़ना एक तरह से नामुमकिन ही हो जाता है। वैसे कई बार पकड़े भी जाते हैं।

जब कोई परिचित बनकर सोशल मीडिया पर पैसे मांगे तो सावधान हो जाइए

इस तरह के साइबर क्राइम करने वालों से सावधान होना रहना चाहिए। जब भी कोई परिचित आप से सोशल मीडिया पर पैसे मांगता है तो उसकी पहले पड़ताल करें। इसके बाद ही कोई कदम उठाए। इसकी सूचना पुलिस के साइबर क्राइम विभाग में देना भी उचित रहता है। वैसे पुलिस विभाग साइबर क्राइम से बचने के लिए अभियान भी चलाती है। अभी हाल ही में पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस ने साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी छेड़ा था।

डीजीपी अशोक जुनेजा का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट

Whatsapp Image 2023 05 07 At 10.00.19 Pm (2)

प्रमुख सचिव अमिताभ जैन का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट

Whatsapp Image 2023 05 07 At 10.00.19 Pm (3)

यह भी पढ़ें: बाइक चलाकर ‘कलेक्टर विजय’ नक्सलियों की मांद में घुसे! चट्टान पर बैठकर लगाई पंचायत