छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में ‘भूकंप’ के झटके!
By : madhukar dubey, Last Updated : March 24, 2023 | 2:59 pm
सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा भूकंप का असर देखने को मिला है। अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में झटके महसूस किए गए। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी देर तक उन्होंने झटके महसूस किए। डर की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर अब तक नहीं है। अंबिकापुर में कॉलेज के छात्र भी फौरन क्लास से बाहर निकल गए हैं।
सूरजपुर के लोगों ने बताए भूकंप के अनुभव
गांधी नगर निवासी उषा शर्मा के मुताबिक वह हॉल में सोफे पर बैठी थीं, और अचानक सोफा हिलने लगाl उनकी मां ने कहा कि भूकंप आ रहा हैl जल्दी घर से बाहर भागोl इसके बाद हम सभी घर से बाहर निकल गए। वार्ड क्रमांक 3 निवासी शिक्षक रविंद्र ठाकुर ने बताया कि भूकंप से जब छत हिलने लगा तो मैं अपने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ जल्दी से नीचे उतरकर घर से बाहर आ गया। यहां देखा तो पूरे मोहल्ले के लोग अपने-अपने घर के बाहर खड़े थे।
बोले मौसम वैज्ञानिक, 4.0 तीव्रता के भूकंप से नुकसान तो नहीं होता
मौसम वैज्ञानिक अक्षय भट्ट ने बताया कि 4.0 तीव्रता के भूकंप से ज्यादा नुकसान तो नहीं होता है। लेकिन कच्चे मकानों में दरारें आ सकती हैं। भूकंप का केंद्र ग्वालियर के बंसी सलैया नाम की जगह के पास है। भूकंप वेधशाला बिलासपुर के मौसम वैज्ञानिक राहुल यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों के साथ ही उत्तरप्रदेश के आगरा सहित कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कम तीव्रता का भूकंप होने के कारण छत्तीसगढ़ में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।