TS बाबा ‘विधायकी’ भी नहीं बचा पाए! ‘भूपेश’ ने सौंपा ‘राज्यपाल’ को इस्तीफा

By : madhukar dubey, Last Updated : December 3, 2023 | 11:18 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में BJP को मिले स्पष्ट बहुमत और कांग्रेस की हार के बाद भूपेश बघेल ने सीएम पद से इस्तीफा (Bhupesh Baghel resigns from the post of CM) दे दिया है। बघेल कुछ ही देर पहले इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे। इस मौके पर मीडिया से चर्चा में कहा कि पांच साल हमने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है, अभी जो जनादेश मिला है उसका हम सम्मान करते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई दी है।

आपको बता दें कि चुनाव में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के 9 मंत्रियों को हार मिली है। इनमें अंबिकापुर से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, साजा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिवकुमार डहरिया, कोंडागांव से मोहन मरकाम, सीतापुर से अमरजीत भगत, नवागढ़ से रुद्र गुरु और कोरबा से जय सिंह अग्रवाल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ‘बृजमोहन’ ने बनाई ‘ऐतिहासिक’ जीत! तो ‘OP चौधरी’ 2 नंबर पर

यह भी पढ़ें : Political Story : CM पद पर ‘रमन’ की होगी ताजपोशी! इसकी सबसे बड़ी ‘सियासी’ वहज