TS बाबा ने twitter पर छेड़ा पीएम मोदी पर पोस्टर वार, जानें, कैसे साधा निशाना

By : madhukar dubey, Last Updated : December 15, 2022 | 5:16 pm

छत्तीसगढ़अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर तवांग सेक्टर पर चीन सेना के घुसपैठ को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने पीएम मोदी के खिलाफ ट्विटर पर वार छेड़ दिया है। उन्होंने कल भी एक पोस्ट डालकर केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में लिया था। आज भी उन्होंने एक पोस्टर डालकर उन्होंने प्रधानमंत्री के मौन पर व्यंग कसे।

इस पोस्टर के जरिए (TS Singhdeo) उन्होंने कहा, सवाल तो कई हैं!, पर जो सबसे ज़्यादा गूंज रही है, वो है प्रधानमंत्री की चुप्पी। चीन के नाम पर गरजने वाले ‘मुख्यमंत्री मोदी’, आज प्रधानमंत्री हो कर सीमा पर घुसपैठ जैसे संकट पर मौन हैं। जवाब तो देना ही पड़ेगा। ऐसा लिखकर सोशल मीडिया के मंच बीजेपी को घेर लिया है। बकायदा एक पोस्टर भी उन्होंने पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि आखिर संसद में चीन के खिलाफ बोलने की इजाजत क्यों नहीं है। हमारी सीमाओं और सैनिकों पर चीन द्वारा बार-बार किए जा रहे हमलों की चर्चा से भाजपा सरकार क्यों भाग रही है। कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को संसद में चीन के खिलाफ क्यों नहीं देती।

बहरहाल, इधर बीच तवांग सेक्टर में चीनियों की नाकाम घुसपैठ की कोशिश की है। इस घटना के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसमें सरकार से जवाब मांग रही। कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान जारी कर बताया था कि हमारे सैनिकों ने चीनियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया।