रायपुर। अंबिकापुर हवाई अड्डा से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। उसके जबाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, अंबिकापुर हवाई का स्वामित्व छत्तीसगढ़ सरकार के पास है। उड़ान योजना के पहले दौर के अंतर्गत अंबिकापुर हवाई अड्डा को आरसीएस उड़ानों के प्रचालन हेतु विकसित करने के लिए चिहिन्त किया गया था। हवाई अड्डे का थ्रीसी-वीएफआर के रूप में विकास कार्य पूरा हो गया है और लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है।
अंबिकापुर में मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा के विषय में पूर्व में हुई चर्चा और पत्राचार के उत्तर में इस पत्र के लिए माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री
@JM_Scindia
जी का धन्यवाद।
अंबिकापुर में मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा के विषय में पूर्व में हुई चर्चा और पत्राचार के उत्तर में इस पत्र के लिए माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी का धन्यवाद।
एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया प्रगतिशील है, यह संतोषजनक है। क्षेत्रवासियों को बिलासपुर, रायपुर और… pic.twitter.com/tyGwGr4Qxv
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) January 28, 2024