TS सिंहदेव को मिला ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाबी पत्र!

अंबिकापुर हवाई अड्डा से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए पूर्व टीएस सिंहदेव ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था।

  • Written By:
  • Updated On - January 28, 2024 / 07:53 PM IST

रायपुर। अंबिकापुर हवाई अड्डा से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। उसके जबाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, अंबिकापुर हवाई का स्वामित्व छत्तीसगढ़ सरकार के पास है। उड़ान योजना के पहले दौर के अंतर्गत अंबिकापुर हवाई अड्डा को आरसीएस उड़ानों के प्रचालन हेतु विकसित करने के लिए चिहिन्त किया गया था। हवाई अड्डे का थ्रीसी-वीएफआर के रूप में विकास कार्य पूरा हो गया है और लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है।

इसके आगे उन्होंने यह लिखा नीचे पत्र पढ़ें—-

अंबिकापुर में मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा के विषय में पूर्व में हुई चर्चा और पत्राचार के उत्तर में इस पत्र के लिए माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री

@JM_Scindia

जी का धन्यवाद।

  • एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया प्रगतिशील है, यह संतोषजनक है। क्षेत्रवासियों को बिलासपुर, रायपुर और वाराणसी के लिए सुगम हवाई यात्रा का अवसर शीघ्र मिले इसके लिए आशावान हूं। भविष्य में भी इस परस्पर सहयोग से सभी अंबिकापुर वासियों के इस स्वप्न के जल्द से जल्द पूर्ण होने की आशा करता हूं।