24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत, विभाग में मचा हड़कंप
By : madhukar dubey, Last Updated : January 22, 2025 | 8:17 pm
बताया जा रहा कि पानी पीने के लिए हाथियों का दल डैम के पास पहुंचा था, तभी एक हाथी के दलदल में फंसने की आशंका जताई जा रही, जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार को भी धर्मजयगढ़ वन मंडल के कोंध्रा गांव में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हुई थी।
यह भी पढ़े: रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार