आदिवासी क्षेत्र की दो बालिकाएं करेंगी पीएम मोदी से संवाद

By : madhukar dubey, Last Updated : January 14, 2025 | 6:18 pm

रायपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित परीक्षा (Examination held in Delhi on the occasion of National Youth Day)पे चर्चा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की दो प्रतिभावान छात्राओं का चयन हुआ है। इस मौके पर आज दोनों छात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद (Both the students interact with Prime Minister Narendra Modi)करेंगे। किरन्दुल (दंतेवाड़ा) की कु. स्नेहा मेश्राम और सलकापतराटोवी (सरगुजा) की कु. गुनगुन गुप्ता इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा के दबाव से मुक्त करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। चयनित छात्राओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, प्रधानमंत्री से संवाद करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह अवसर हमारे जीवन को नई दिशा देगा और हमें अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा मिलेगी। बता दें इस कार्यक्रम के तहत देश भर के चुनिंदा छात्रों को प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम परीक्षा के दबाव को कम करने और छात्रों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें: नक्सलियों ने बदली रणनीति, जवानों पर कर रहे आईईडी बम से हमला