Home »chhattisgarh » Two Itbp Soldiers Injured In Naxalite Attack
नक्सली हमले में दो आईटीबीपी जवान जख्मी
By : hashtagu, Last Updated : October 19, 2024 | 3:42 pm
नारायणपुर।अबूझमाड़ के मोहंदी में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट(Naxalites IED blast) किया है। इस ब्लास्ट में आईटीबीपी यानी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के दो जवान घायल(Two policemen injured) हुए हैं। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है। एंबुलेंस जिला अस्पताल से मौके पर रवाना हो गई है। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दो जवानों के घायल होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई। जब सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल सर्च अभियान से लौट रही थी। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस अभियान में गये जवान अभी लौटे नहीं हैं। उनके आने पर पूरे घटनाक्रम विस्तृत जानकारी अलग से दी जाएगी।