CM साय बोले- नक्सलवाद की टूट गई है कमर
By : hashtagu, Last Updated : May 22, 2025 | 7:22 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़(Abujhmad of Chhattisgarh) के घने जंगलों में नक्सलियों (Naxalites)के खिलाफ चलाए गए अब तक के सबसे बड़े अभियान में सुरक्षा बलों को ऐतिहासिक सफलता मिली है। जिला रिजर्व गार्ड के जवानों ने माओवादी संगठन के महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु को मार गिराया. इस मुठभेड़ में कुल 27 नक्सली मारे गए हैं. इस बड़ी सफलता को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद की कमर तोडऩे वाला कदम बताया है और डीआरजी जवानों की वीरता को सलाम किया है।
CM विष्णुदेव साय ने कहा कि जब से हम सत्ता में आए हैं, हमारे जवान नक्सलवाद से बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं। लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं और हमें सफलता भी मिल रही है. माओवादियों के मुखिया, जिन्हें महासचिव कहा जाता है कि बसवराजू को हमारे जवानों ने मार गिराया. उनकी मौत नक्सलवाद के लिए बहुत बड़ा झटका है, इसने उनकी कमर तोड़ दी है। यह एक बड़ी सफलता है। हम अपने डीआरजी जवानों को धन्यवाद देते हैं और उनकी वीरता को सलाम करते हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम ने खेलो इंडिया बीच गेम्स में फिर गाड़े झंडे