रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुसगुन्ना क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों (Maoists) के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, जिनमें एक ₹5 लाख का इनामी लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वाड (LOS) कमांडर भी शामिल है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
यह मुठभेड़ एक दिन बाद हुई जब दंतेवाड़ा जिले के कोंटा इलाके में माओवादियों द्वारा कथित रूप से बिछाए गए आईईडी विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरेपुंजे शहीद हो गए थे।
बस्तर पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, मंगलवार को कुंकनार थाना और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम ने पुसगुन्ना के जंगलों में सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय सदस्यों की मौजूदगी की सटीक खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। यह अभियान दोपहर 2 बजे के आसपास शुरू हुआ।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को दो माओवादियों के शव मिले, जिनमें एक महिला भी शामिल है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, “मारे गए माओवादियों में से एक की पहचान पेडारास LOS कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिसके सिर पर ₹5 लाख का इनाम था। महिला माओवादी की पहचान अभी नहीं हो सकी है।”
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एक INSAS राइफल, एक 12-बोर बंदूक, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “भागे हुए माओवादियों की तलाश के लिए आसपास के घने जंगलों में अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया है। सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।”
