सेंट्रल जीएसटी के दो सुप्रिटेंडेंट नपे

प्रदेश में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी कारोबारियों से जबरिया वसूली कर रहे हैं, उन्हें डरा धमकाकर मोटा पैसा मांग रहे हैं। ऐसी शिकायत वित्त

  • Written By:
  • Publish Date - September 28, 2024 / 05:36 PM IST

     –सेंट्रल जीएसटी से हुई थी कारोबारियों से अवैध वसूली की शिकायत

रायपुर/ प्रदेश में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी(Central GST Officer) कारोबारियों से जबरिया वसूली(recovery) कर रहे हैं, उन्हें डरा धमकाकर मोटा पैसा मांग रहे हैं। ऐसी शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी को मिली। इसके बाद चौधरी ने इसकी शिकायत दिल्ली में की। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की गई। इस मामले में सेंट्रल जीएसटी के छत्तीसगढ़ में पदस्थ सुप्रिटेंडेंट पल्लव पारगनिहा और आशीष पाठक को लिप्त पाया गया। दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया। बता दें कि दोनों अफसर लंबे समय से छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैं। कारोबारियों से अवैध वसूली की शिकायत पर सेंट्रल जीएसटी ने दो सुप्रिटेंडेंट को सस्पेंड(suspend) कर दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद अब सेंट्रल जीएसटी ने छत्तीसगढ़ में पदस्थ अफसरों पर निगरानी बढ़ा दी है।