रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Congress)अब बेलगाम नेताओं की लगाम कसने की तैयारी में है। निकाय चुनाव के दौरान और निकाय चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष और शीर्ष नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नेताओं(leaders who open the front) पर अब गाज गिरने वाली है। कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इसकी प्लानिंग कर ली गयी है। बैठक संगठन के खिलाफ बयानबाजी करने वालों पर कार्यवाही की मांग उठी है।
बैठक में तय हुआ है कि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जानकारी के मुताबिक पार्टी की तरफ से उन्हें पहले निलंबित किया जा सकता है। उनके बाद उनके निष्कासन का प्रस्ताव आलाकमान को भेजा जायेगा। जानकारी के मुताबिक अमरजीत भगत के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था। बैठक में पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने पर कार्यवाही की मांग उठी। कार्यवाही के लिए पीसीसी द्वरा को जल्द ही अनुशंसा भेजी जायेगी।
वहीं बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय, विजय केसरवानी को भी नोटिस दिया जायेगा। आपको बता दें कि दोनों जिलाध्यक्षों ने कांग्रेस विधायक को निलंबित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा था। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना है।
यह भी पढ़ें: सड़क निर्माण गड़बड़ी पर बड़ी कार्रवाई : कांग्रेस जिलाध्यक्ष और अधिकारियों पर एफआईआर