CM साय से केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने की सौजन्य मुलाकात

By : hashtagu, Last Updated : May 12, 2025 | 10:18 pm

रायपुर/ मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय(Chief Minister Vishnudev Sai) से आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री  साय ने  चौहान का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट किया। मुख्यमंत्री  साय ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान का हार्दिक स्वागत(Hearty welcome to Union Minister Shivraj Singh Chouhan) एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि गरीब, किसान एवं गांव के कल्याण के लिए आपका समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायी है। आपके अनुभव और मार्गदर्शन से डबल इंजन सरकार का संकल्प और सशक्त होगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री चौहान कल 13 मई को अम्बिकापुर में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में  चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे तथा आवास निर्माण प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। केंद्रीय मंत्री  चौहान राज्य में नवनिर्मित 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे। इसके साथ ही वे उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, लखपति दीदियों को सम्मानित भी करेंगे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री  अरुण साव, उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा, कृषि मंत्री  रामविचार नेताम, वनमंत्री  केदार कश्यप, वित्त मंत्री  ओपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बाघ की दहाड़! ले ली 4 की जान