कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, मोदी-अडानी के ‘चरण दबाए’ फिर फूंका पुतला, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : February 6, 2023 | 8:10 pm
वहीं राजधानी के जयस्तंभ पर एसबीआई और एलआईसी आफिस के सामने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदर्शन और मोदी और अडानी (Adani) के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पीएम मोदी और अडानी के मुखौटे के प्रतीक स्वरूप के पैर दबाए। विधायक विकास उपाध्याय और कांग्रेसियों ने उनके चरण दबाए। जिसका अर्थ था, इस वित्तिय घाटे के कारण आम आदमी इनके चरणों में लेटने को विवश है।
इस दौरान ये लोग थे शामिल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में मुख्य प्रदर्शन राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक-SBI की मुख्य शाखा के बाहर हुआ। इस प्रदर्शन में वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित प्रमुख पदाधिकारी और नेता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने जय स्तंभ चौराहे पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।
नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों का ध्यान भी खींचा
उसके बाद सभी नेता बैंक के सामने सड़क पर बैठ गए। इस दौरान वित्तीय संस्थाओं के अडानी-मोदी के चरणों में लोट जाने को नुक्कड़ नाटक के जरिये दिखाया गया। दो प्रदर्शनकारियों ने गौतम अडानी और नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाया। वहीं दो लोग LIC और SBI के नाम की तख्ती गले में लटकाकर बैठ गये। करीब आधे घंटे की नारेबाजी और नुक्कड़ नाटक के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौटे।
संसदीय समिति से जांच कराने की मांग उठी
इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने दो प्रमुख मांग उठाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, हमारी मांग है कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में उठे सवालों की सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अथवा संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराई जाए। हमारी दूसरी मांग है कि LIC, SBI सहित अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के अविवेकपूर्ण निवेश पर संसद में चर्चा कराई जाए। निवेशकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।