खबर जरा हटके : PM मोदी को ‘काला जादू’ से बचाने नेता जी करेंगे ‘सामूहिक’ हवन!

By : hashtagu, Last Updated : April 26, 2024 | 1:13 pm

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता इस कदर है कि लोग उन्हें मैं हूं मोदी का परिवार के नाम से खुद को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में उनके प्रति श्रद्धा का ऐसा भाव है उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी के नेता हवन-पूजन (Havan puja) करने की तैयारी में हैं। बीजेपी नेता पुष्पेंद्र परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ता 27 अप्रैल को रायपुर के आकाशवाणी कालीमंदिर परिसर में हवन-पूजन करेंगे।

Mai Kali

  • बताया गया है कि विरोधी दल इतने घबराए हुए हैं कि पीएम मोदी पर काला जादू करवा रहे हैं। इसके लिए मां काली के आर्शिवाद से सुरक्षा कवच का ऐसा घेरा बनेगा कि मोदी जी को कोई भी पीएम बनने से नहीं रोक सकता है। क्योंकि उनके साथ पूरे देश की जनता है, लेकिन उनका स्वास्थ्य किसी भी तंत्र मंत्र से कोई खराब न कर सके इसलिए हवन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसमें वैदिक पंडित नरेंद्र मोदी के नाम से मंत्र का जाप और हवन करेंगे।
  • Saurabh

कहा, ये सतातन धर्म की एक प्रक्रिया है कि माता रानी से सुख-समृद्वि के हवन-पूजन का विधान है। इसलिए इसे करने के साथ ही मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प लिया जाएगा। साथ इस हवन-पूजन के दौरान यह संदेश दिया जाएगा कि आपका एक वोट पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर बदल देगा। ताकि हमारी पीढ़ी को आने वाले समय में एक विकसित राष्ट्र की सौगात मिल सके। इसके लिए हम सभी को एकजूट होकर प्रयास करना है।

  • पीएम मोदी सनातन धर्म के रक्षक और प्रवर्तक के रूप में एक महान पुरुष की भूमिका निभाई है। मोदी जी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर की सौगात देशवासियों को मिली है। साथ ही कश्मीर से 370 धारा खत्म कर उन्होंने ऐतिहासिक काम किया है। इस पीएम मोदी 400 पार सीटों के तीसरी बार पीएम बनेंगे। यहां छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी। मतदान के दिन पहले वोट फिर कोई काम का नारा भी दिया जा रहा है। ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके।

यह भी पढ़ें :पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में चली गोली! हेडकांस्टेबल की मौत, एक जख्मी

यह भी पढ़ें :दूसरे चरण का मतदान : छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान